मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्‍मद का 19 साल का आईईडी एक्‍सपर्ट ढेर

By: Jul 27th, 2019 12:43 pm

श्रीनगर – दक्षिण कश्‍मीर में आतंक का पर्याय बने जैश-ए-मोहम्‍मद के टॉप कमांडर मुन्‍ना लाहोरी/बिहारी को सुरक्षा बलों ने रातभर चली मुठभेड़ के बाद शनिवार सुबह मार गिराया। पाकिस्‍तान के रहने वाले मुन्‍ना लाहोरी के साथ उसके एक साथी को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। मुन्‍ना लाहोरी की मौत के साथ ही सुरक्षा बलों ने 17 जून के आईईडी ब्‍लास्‍ट का बदला ले लिया। मात्र 19 साल का मुन्‍ना लाहोरी आईईडी बनाने का एक्‍सपर्ट था और बेहद खतरनाक इरादे लेकर भारत आया था।  पुलिस के मुताबिक बनिहाल में इस साल मार्च में सुरक्षा बलों पर हुए कार बम हमले में भी मुन्‍ना का हाथ था। जैश मुन्‍ना के माध्‍यम से स्‍थानीय युवाओं की भर्ती कर रहा था। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह मुन्‍ना लाहोरी और उसके एक साथी को मार गिराया। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के पास से युद्धक सामग्री बरामद की है। प्रशासन ने ऐहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

वाहनों में फिट किए जाने वाले आईईडी को बनाने में माहिर : बता दें कि दक्षिण कश्‍मीर के ही पुलवामा जिले में गत 17 जून को 44 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के काफिले के पास विस्‍फोट में इस्‍तेमाल आईईडी को 19 वर्षीय जैश-ए-मोहम्‍मद आतंकवादी मुन्‍ना लाहोरी ने तैयार किया था। इस विस्‍फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और कई अन्‍य घायल हो गए थे। एक वरिष्‍ठ खुफिया अधिकारी ने बताया कि मुन्‍ना ने ही इस बम को बनाया और उसी ने इसमें विस्‍फोट किया था। सुरक्षा एजेंसियों ने मुन्‍ना को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया था। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App