मेजबान इंग्लैंड फाइनल में

By: Jul 12th, 2019 12:07 am

वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में आठ विकेट से रौंदा पिछला चैंपियन आस्ट्रेलिया

बर्मिंघम – मेजबान इंग्लैंड ने गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को आईसीसी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को आठ विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड ने पहले क्रिस वोक्स और आदिल राशिद के तीन-तीन विकेटों की बदौलत आस्ट्रेलिया को 49 ओवर में 223 रन पर निपटा दिया। इसके बाद एकतरफा अंदाज में 32.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए ओपनर जेसन रॉय ने 65 गेंदों में 85 और बेयरस्टो ने 43 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि जो रूट ने नाबाद 49 और इयोन मोर्गन ने 45 रन की पारी खेली। अब टीम 14 जुलाई को न्यूजीलैंड से खिताब के लिए भिड़ेगी। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे आस्ट्रेलिया की शुरुआत ़खराब रही और उसने सातवें ओवर तक मात्र 14 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इसके बाद 119 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 85 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत ही आस्ट्रेलिया 200 का स्कोर पार कर सका। स्मिथ आठवें बल्लेबाज़ के रूप में टीम के 217 के स्कोर पर आउट हुए और आस्ट्रेलिया की पूरी पारी 49 ओवर में 223 रन पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज़ ही दहाई की संख्या में पहुंच सके। आर्चर की गेंद पर चोटिल हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 70 गेंदों में चार चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली।

आर्चर की बाउंसर से कैरी घायल

बर्मिंघम – आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक तेज बाउंसर आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को लगी और कैरी घायल हो गए। बता दें कि पारी का 8वां ओवर आर्चर डाल रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद उन्होंने बाउंसर फेंकी, जो सीधे एलेक्स कैरी के हेलमेट से होते हुए उन्हें ठुड्डी पर जा लगी। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कैरी का हेलमेट गिर गया और गेंद से उनके मुंह पर कट लग गया। ये चोट इतनी गंभीर थी खून आने लगा। टीम के फिजियो ने तुरंत कैरी के चेहरे को साफ करते हुए तुरंत चोट के स्थान पर बैंडेज लगाया। इसके बाद कैरी ने बल्लेबाजी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App