मेडिकल कालेज के वार्डों में गीजर खराब

By: Jul 16th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज के वार्डों के वॉशरूम में लगे गीजर बदहाल स्थिति में है। इनकी सेवाएं लेना तो दूर इनकी हालत पर तरस आता है। आलम यह है कि दीवार से गीजर टांगे गए हैं। अनदेखी के कारण इनके कलपुर्जे टूटकर नीचे गिर रहे हैं। चार्जिंग प्वाइंट्स भी बदहाल स्थिति में है। इस लापरवाही का हर्जाना वार्ड में दाखिल होने वाले मरीज भुगत रहे हैं। गर्म पानी के लिए इन्हें भटकना पड़ रहा है। बता दें कि गायनी वार्ड नंबर 407 के वॉशरूम में लगे गीजर मात्र शोपीस बने हुए हैं। इनसे टूटकर गिरते कजपुर्जे बता रहे हैं कि सुध लेने वाला आंखे मूंदकर बैठा है। वहीं मरीजों को भी गर्म पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। गीजर को देखकर लोग अस्पताल की कार्यशैली को ही कोस रहे हैं। जाहिर है कि कई वार्डों के वॉशरूम में गीजर लगाए गए हैं, ताकि मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अकसर मरीज को ठंडे पानी से नहाने के लिए मना कर दिया जाता है। वहीं बात गायनी वार्ड की करें तो इसमें भी धात्री व गर्भवती महिलाओं को गर्म पानी से स्नान की ही सलाह दी जाती है। हालात ऐसे हैं कि कई मरीज अपने नहाने के लिए गर्म पानी बाल्टी में बाहर से भरकर ला रहे हैं। यहां लगे गीजर इनके लिए कोई सुविधा नहीं दे रहे। प्रबंधन का भी खराब पड़े गीजर की तरफ कोई ध्यान नहीं है। बता दें कि मेडिकल कालेज में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वार्डों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। गायनी वार्ड सबसे व्यस्ततम वार्ड रहता है। ऐसे में अगर पर्याप्त सुविधाएं न हो तो बात सभी को अखरती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App