यूरिन-खून-गोबर के सैंपल से होगा पशुओं का इलाज

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

ऊना—जिला पशु अस्पताल ऊना में अब पहली बार पशुओं का उपचार आधुनिक मशीनों से होगा। पशुओं का उपचार करने के लिए ऊना स्थित मुख्यालय में पशुपालन अस्पताल ऊना व अंब को हाईटेक कर दिया गया है। इन अस्पतालों में आने वाले पशुओं की बीमारी की जांच बकायदा खून, यूरिन व गोबर के सैंपल लेकर की जाएगी। जिसके आधार पर ही पशुओं का उपचार शुरू किया जाएगा। हाईटेक तरीके से किए जा रहे इस उपचार को लेकर दोनों अस्पतालों में डायग्नोस्टिक लैब स्थापित की गई हैं। इनमें विभिन्न आधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं, ताकि पशुओं में होने वाली बीमारियों का जड़ से पता लगाकर उनका उचित उपचार किया जा सके। ऊना व अंब अस्पताल में लाखों की लागत से इन मशीनों को स्थापित किया जा रहा है, जिनमें पशुओं से संबंधित तमाम उपचार किए जाएंगे। इन आधुनिक मशीनों का शुभारंभ पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा शीघ्र ही किया जाएगा। इन मशीनों के अस्पताल में स्थापित होने से अब पशुओं में होने वाली बीमारियों को जड़ से ही खत्म किया जा सकेगा। इन मशीनों के माध्यम से यह पता चल पाएगा कि पशुओं में कौन सी बीमारी किस कारण आ रही है और इस बीमारी के लिए कौन सी दवाई या इंजेक्शन लगना है। पशुओं के ब्लड, यूरिन व गोबर के सैंपल कैसे लेने हैं इसके लिए जिला के सभी फार्मासिस्ट को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं, इन मशीनों के स्थापित होने से पशु चिकित्सकों को भी उपचार करने में काफी लाभ होगा। बताते चलें कि जिला ऊना में पशुधन पशुपालकों का मुख्य व्यवसाय है। दुधारू व अन्य पशुओं को लेकर कई बार मुंह-खुर सहित अन्य बीमारियों के फैलने से पशुओं की मौत तक हो जाती है। आधुनिक मशीने न होने के कारण पशुओं का उपचार सही तरीके से नही हो पा रहा था। लेकिन अब मशीनों के आने से पहले पशुओं के टेस्ट करके बीमारी का पता लगाया जाएगा जिसके बाद ही उपचार किया जाएगा। वहीं, वरिष्ठ पशु चिकित्सक, ऊना राकेश भट्टी ने कहा कि ऊना व अंब पशु अस्पतालों में आधुनिक मशीनें आ गई हैं, इन मशीनों द्वारा पशुओं के तमाम टेस्ट करने की सुविधा है। ये सभी टैस्ट बिल्कुल निःशुल्क होंगे और पशुओं का सही उपचार हो पाएगा।

एनेस्थीसिया मशीन भी लगेगी

अस्पताल में पशुओं के उपचार के लिए ओटी में अब एनेस्थीसिया मशीन को भी स्थापित किया गया है। ताकि उपचार के समय पशुओं को बेहोश किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App