रामपुर प्रोजेक्ट ने बनाया रिकार्ड

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

रामपुर बुशहर -रामपुर जल विद्युत स्टेशन ने शुक्रवार को निर्धारित समय से पूर्व ही 10 हजार मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। इस उपलक्ष्य पर परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर ने सभी कर्मचारियों, हिमपैस्को एवं कॉन्ट्रैक्ट लेबर को बधाई देते हुए संबोधित भी किया। अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख ने रामपुर परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में आई विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं और दिक्कतों के बावजूद भी सभी के अथक प्रयासों के चलते ही आज परियोजना ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है। परियोजना प्रमुख ने कहा कि सभी विभागों के आपसी तालमेल से ही साढ़े पांच वर्षों में पूरा होने वाले दस हजार मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के लक्ष्य को मात्र साढ़े चार वर्षों में पूरा किया  जा सका है। इस अवसर पर परियोजना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App