रुशकलंग गांव से तालिंग को जोड़ने वाला पुल बहा

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

 रिकांगपिओ—किन्नौर जिला का अति दुर्गम क्षेत्र में बसे रुशकलंग गांव से तालिंग को जोड़ने वाली लकड़ी का अस्थाई पुल खड़ के तेज बहाब में बह जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने बागबगीचों तक आने-जाने के लिए खासा मुसीबत झेलनी पड़ रही है। हर वर्ष गर्मियों में खड़ में जलस्तर बढ़ने से तालिंग को जोड़ने वाला पूल बह जाता है। ग्रामीणों के लाख कोशिशों के बाद भी इस स्थान पर पक्का पुल नही बन पाया है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सुविधा हेतु इस स्थान पर एक झूला लगाया गया है लेकिन रखरखाव के अभाव में बीते कई दिनों से यह झूला भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है। इस क्षेत्र के ग्रामीण इस झूला का काफी प्रयोग करते है। क्षेत्र के ग्रामीण कर्मा नेगी, कर्म सिंह नेगी, निर्मल नेगी, चंद्र कुमार, सत्या नेगी आदि ग्रामीणों ने बताया कि झूला का तार इन दिनों खराब हो गया है। इसी तरह झूला के गरारी में ग्रीस नही होने से भी दिक्कत पैदा कर रही है। इस दौरान कई बार महिलाओं को झूला स्वंम ही खीचना पड़ता है तो खासा खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने सरकार सहित विभाग से मांग किया है कि झूला को ठीक करवाया जाए ताकि ग्रामीण सुगमता से नदी पार कर सके।  ग्रामीणों में पानी का जल स्तर कम होते ही उस स्थान पर स्थाई पुल का निर्माण किए जाने की मांग सरकार व विभाग से की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App