लक्कड़मंडी स्कूल में बच्चों को जूते-जुराबें

By: Jul 6th, 2019 12:10 am

समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष जनकल्याण परिषद ने बांटी सौगात

डलहौजी—अग्रणी समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष जनकल्याण परिषद डलहौजी शाखा की ओर से राजकीय प्राथमिक पाठशाला लक्कड़मंडी में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत कन्या पूजन से की गई, जिसके उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।  इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नागरिक अस्पताल डलहौजी डा. विपिन ठाकुर ने बच्चों की जांच की। इस दौरान संस्था की ओर से आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गइर्ं। चिकित्सा शिविर के उपरांत अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड़ ड़लहौजी रूमेल सिंह ने संस्था की ओर प्राइमरी स्कूल के 75 बच्चों व आंगनबाड़ी के 35 बच्चों को जूते व जुराबें भी प्रदान की गइर्ं। रूमेल सिंह ने बच्चों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया वहीं ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन आफिसर बनीखेत ने संस्था के समाज सेवा द्वारा इस प्रकार के कार्य की खूब सराहना कर परिषद का आभार व्यक्त किया।स्कूल प्रबंधन की ओर से राम गोपाल व टीम ने शिविर को सफल बनाने पर सहयोग करने पर परिषद द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सतपाल शर्मा, चेतन भटनागर, जगदीप अरोड़ा, मनसा राम, कमल किशोर, प्रदीप शर्मा व रतन शर्मा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App