लगदाघाट व भिंयूखरी के लोगों को मिलेगा भरपूर पानी

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

नालागढ़—विकास खंड नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्रों की दो पंचायतों के लोगों को अब भरपूर पानी मिलेगा और पेयजल के लिए ईधर उधर नहीं भटकना होगा। उखू पंजली संवर्धन उठाऊ पेयजल योजना के काम को पूर्ण करने के लिए विभाग ने ताकत झोंक दी है। 1.94 करोड़ रुपए की इस पेयजल योजना का 90 फीसदी कार्य किया जा चुका है। विभाग का कहना है कि जल्द से जल्द इस योजना को तैयार करके जनता को समर्पित किया जाएगा, ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। विभाग ने इस योजना के टेंडर लगाने के उपरांत कार्य आरंभ करते हुए इसके टैंक का निर्माण कार्य, फिल्टर बैड, पंप हाउस कार्य पूर्ण कर लिया है। पाइप लाइन डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी करीब करीब मुकम्मल हो गया है और मशीनरी का टेंडर भी कॉल हो चुका है। योजना का कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र की दोनों पहाड़ी पंचायतों लगदाघाट व भिंयूखरी के करीब दो हजार ग्रामीण लाभान्वित होंगे। जानकारी के अनुसार पहाड़ी पंचायतों लगदाघाट व भिंयूखरी के ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना होगा, अपितु योजना के शुरू होने से लोगों की समस्या का स्थायी समाधान होगा। इन पंचायतों के लोगों को प्राकृतिक जलस्त्रोतों के सहारे दूरदराज क्षेत्रों से पेयजल लाने को विवश होना पड़ता है और इन पंचायतों के गांवों को चार स्कीमों उखू, बढ़लग, लग भिंयूखरी, मछौनडोरी से पेयजल आपूर्ति की जाती है, लेकिन इन योजनाओं से पर्याप्त पानी लोगों तक नहीं पहंुच पाता है। पेयजल की इस समस्या को लेकर इन पंचायतों के ग्रामीणों ने बारंबार विभाग को सूचित करवाया और पंचायत से लेकर हर बैठक में पेयजल किल्लत की यह समस्या उठती रही है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नालागढ़ ने इन पंचायतों की इस समस्या को देखते हुए एक योजना तैयार की, जिसे स्वीकृति के लिए नाबार्ड को भेजा गया था। नाबार्ड के तहत उखू पंजली संवर्धन उठाऊ पेयजल योजना के लिए एक करोड़ चौरानवे लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इस योजना के निर्माण के बाद लगदाघाट व भिंयूखरी पंचायत के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। गौर रहे कि गर्मियों के मौसम में पानी के जलस्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाती है, जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति से महरूम होना पड़ता है और उन्हें अन्य दूरदराज क्षेत्रों के प्राकृतिक जलस्रोतों पर निर्भर होकर रहना पड़ता है, जिससे उनके समय व कामकाज प्रभावित होता है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नालागढ़ मंडल के एक्सईएन आरके खाबला ने कहा कि उखू पंजली संवर्धन उठाऊ पेयजल योजना का 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है और विभाग का प्रयास है कि इस योजना का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर इसे जनता को समर्पित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App