लाख टके का सवाल… खराब सड़कों पर कैसे होगा सेब ढुलान

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

ठियोग —जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने सड़कों के खस्ताहाल पर चिंता जताई हैं। रोहित ठाकुर का कहना हैं कि सेब सीजन शुरू हो चुका हैं और सड़कों की दयनीय  हालत पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई हैं। जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की  मुख्य ग्रामीण सड़कें जिसमें गुम्मा-बाघी सड़क, रेयोघाटी घाटी सड़क, कोहलाडा पंछगांव सड़क, हुल्ली-महासू सड़क, खड़ापत्थर-पटसारी सड़क, मेहंदली-टिक्कर-घनासीधार सड़क, शरौथा-टिक्कर  इत्यदि सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। यहां तक की राजधानी को जोड़ता शिमला-परमाणु फोरलेन मार्ग का कार्य भी कछुआ चाल से चला हुआ है और इस महत्त्वपूर्ण मार्ग की हालत भी दयनीय बनी हुई है , जिसके कारण इस मार्ग में आए दिन घंटों जाम लगा रहता है। आगामी दिनों में सेब सीजन के मद्देनजर जाम की समस्या बढ़नी है, जिससे बागबानों को अपनी फसल मंडियों में पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सड़कों की खराब स्थिति के कारण सड़क हादसे में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही हैं, जो कि एक गंभीर विषय है। बीजेपी के कार्यकाल में जुब्बल-कोटखाई की मुख्य ठियोग-कोटखाई-हाटकोटी-रोहड़ू सड़क में पिछले डेढ़ वर्ष से कार्य ठप पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि छैला-नैरीपुल-सोलन सड़क जो हॉर्टिकल्चर सड़क के नाम से जानी जाती हैं। इस सड़क के माध्यम से सबसे अधिक सेब मंडियों तक पहुंचता हैं। वर्ष 2017 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार  के  प्रयासों से वर्ल्ड बैंक द्वारा वित्तपोषित फेस टू के तहत  सड़कों के लिए  3800 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी, जिसमें छैला-नैरीपुल-सोलन सड़क भी शामिल की गई थी लेकिन दुर्भाग्यवश भाजपा सरकार ने सता परिवर्तन के बाद सड़क को इस योजना से  बाहरकर दिया।

नेशनल हाई-वे के मापदंडों में बदलाव के आदेश

रोहित ठाकुर ने 69 घोषित नेशनल हाई-वे पर बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उच्च न्यायालय में हाल में दिए हलफनामे में कहा है कि नेशनल हाई-वे के मापदंडों में बदलाव किया जाएगा, जिससे साफ जाहिर होता है की केंद्र सरकार  एनएच  पर किए वादों से पीछे हट रही है। रोहित ठाकुर ने मुख्यमंत्री से सेब बाहुल क्षेत्रों में  सड़कों की हालत युद्धस्तर पर सुधारने की मांगकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App