लाल निशान बाजार, शुरुआती कारोबार में ही 250 पॉइंट्स लुढ़का सेंसेक्स

By: Jul 22nd, 2019 10:31 am

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 38,239.91 पर खुला और एनएसई का निफ्टी0.23% पर्सेंट नीचे 11,392.85 पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स की गिरावट बढ़कर करीब 250 अंकों तक पहुंच गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, उनमें वेदांता (1.68 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.74 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (0.48 फीसदी), मारुति (0.36 फीसदी) और भारत एयरटेल (0.35 फीसदी) प्रमुख रहे। वहीं शुरुआती कारोबार में नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 के जो शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए उनमें वेदांता (3.78 फीसदी), रिलायंस (1.21 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.07 फीसदी) इंफ्राटेल (0.75 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.66 फीसदी) शामिल हैं। 
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेकस् के जो शेयर लाल निशान पर देखे गए उनमें बजाज फाइनैंस (1.66 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.50 पर्सेंट), एचडीएफसी (1.15 पर्सेंट), हीरो मोटोकॉर्प (0.76 पर्सेंट) और एशियन पेंट्स (0.63 फीसदी) सबसे आगे रहे। लाल निशान पर देखे गए निफ्टी के शेयरों में बजाज फाइनैंशल सर्विसेज (3.32 फीसदी), बजाज फैइनैंस (2.69 फीसदी), बीपीसीएल (1.94 पर्सेंट), अडानी पोर्ट्स (1.89 फीसदी) आदि प्रमुख हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App