लाहुल की सड़कों को करो चकाचक

By: Jul 15th, 2019 12:05 am

केलांग—हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने उपायुक्त कार्यालय केलांग के सभागार में जिला  में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की, जिसकी अध्यक्षता प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद धवाला ने की। इस अवसर पर उपस्थिति अधिकारियों को संबोधित करते हुए धवाला ने कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यन्वयन में गरीब लोगों को प्राथमिकता दें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक विकास पहंुच सकंे। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसके लिए यहां पर्यटन हेतु मूलभूत ढांचा सुदृढ़ करना होगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में सड़कों पर ब्लैक स्पाट चिन्हित किए जाएं तथा वहां पैरापिट व क्रेश बैरियर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर सड़कों में अधिक पानी बहता है, वहां पर सीमेंट से सड़कों को पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा कंवरजेंस के तहत सड़कों के किनारे नालियां बनाई जाएं, ताकि बहता पानी सड़कों पर न आए और सड़के खराब न हों। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां सड़कों पर भू-स्खलन की सम्भावनाएं हों वहां पर क्रेट वॉल लगाई जाए।  उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार काम सही नहीं करते उनके टेंडर रद्द किए जाएं और उन्हें जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। धवाला ने कहा कि अगर अधिकारी अच्छा काम करते हैं तो सरकार की याजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचता है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वंय फील्ड में जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि लोगों को घरों तक यातायात की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए संपर्क मार्गों का निर्माण किया जाए। ग्रामीण रास्तों को साथ-साथ पक्का भी किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करने से पहले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से आपसी संवाद किया जाए। उन्होंने जिला में कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिला लाहुल-स्पीति कृषि क्षेत्र में प्रदेश में पहले स्थान पर हैं, जहां पर उच्च गुणवत्ता की नगदी फसलें तैयार हो रही हैं। इसके लिए कृषि विभाग तथा कृषि मंत्री बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के पुलों व सड़कों की हालत को बेहतर करें ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। उपायुक्त कमल कांत सरोच ने प्राक्कलन समिति का जिला में पहुंचने पर स्वागत किया। बैठक में समिति के सदस्यों सहित एसपी राजेशस धर्माणी, एसडीएम केलांग अमर नेगी, एसडीएम उदयपुर सुभाष गौतम, पीओ आईटीडीपी स्मृतिका नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App