विक्की चौहान के गीतों पर झूमे दर्शक

By: Jul 8th, 2019 12:05 am

आनी—आनी खंड के जांजा क्षेत्र के कुंगश  में स्थानीय आराध्य देवता पनेवी नाग व देवता माहूंनाग के पावन सान्निध्य में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय 20 आषाढ़ मेले  की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के मशहूर लोक गायक विक्की चौहान ने खूब धमाल मचाया। विक्की चौहान ने अपने चर्चित गीत तू आजा लै बैश मेरी कारो दी, नीरू चाली घुमदी, चुरपुरा जाणां चुरपुरा झुमके बाली,  भाई जी बात है ऐसी तथा सही पकड़े हैं, सहित अन्य कई चर्चित गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल को खूब झुमाया। संध्या में हालांकि बारिश ने भी खलल डाला, मगर विक्की चौहान के मधुर गीतों के आगे मौसम  रुकावट डालने में नाकाम रहा। संध्या में इससे पूर्व एसएमएस चवासी के मशहूर लोक गायक संजय व श्याम ने भी अपनी मधुर नाटियों से दर्शकों को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेले की अंतिम संध्या में सोलन के मशहूर वर्मा  ज्वेलर्ज एवं समाज सेवी अक्षय वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, मेला कमेटी की ओर से एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर ने उन्हें टोपी, बैच व शॉल पहनाकर सम्मानित किया। अक्षय वर्मा ने अपने संबोधन में लोगों को मेले की बधाई दी और मेलों को संस्कृति के संरक्षण में महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रदान की। इस मौके पर समाजसेवी अक्षय वर्मा के साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  विजय गुप्ता, एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर, मेला कमेटी अध्यक्ष एवं स्थानीय प्रधान की प्रधान उर्मिला ठाकुर, भाजपा नेता वेद ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, हरीश शर्मा, उपप्रधान हरिकृष्ण, संदीप चौहान, सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App