विलुप्त झीलों को संवारेगी सरकार

By: Jul 15th, 2019 12:01 am

पंचकूला—हरियाणा में भूमिगत जल स्तर में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी झील विकसित की जाएंगी, ताकि उनमें पानी को एकत्रित करके भूमिगत जल स्तर को ऊपर उठाया जा सकें। इसी कड़ी में जिला गुरुग्राम में पड़ने वाले विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों जैसे कि कासन, कुकडौला में नई झीलों का विकास और दमदमा की मौजूदा विलुप्त होती झील का जीर्णोद्वार किया जाएगा। इस प्रकार की झीलों के विकास के लिए मैपिंग भी करवाई जाएगी। यह जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम जल शक्ति अभियान के तहत गुरुजल परियोजना के लिए तैयार किए गए गतिविधियों के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में दी। मुख्यमंत्री ने जल संचय पर बल देते हुए कहा कि  हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह और गुरुग्राम के उपायुक्त व नगर निगम के आयुक्त अमित खत्री के साथ गुरुग्राम जिला के कासन, कुकडौला व दमदमा का हवाई सर्वेक्षण किया है, ताकि इन क्षेत्रों में पड़ने वाले पहाड़ों की तलहटी में बड़ी-बड़ी झील विकसित की जा सकें और पानी का सरंक्षण हो सकें। उन्होंने कहा कि जब बरसात होती है तो पहाड़ से आने वाला पानी बस्तियों व गांवों में व्यर्थ में चला जाता है और उसका कोई बेहतर उपयोग नहीं हो पाता। लेकिन अब पहाड़ों की तलहटी पर झील होगी, तो पहाड़ से आने वाला वर्षा का पानी इन झीलों में जाएगा और भूमिगत जल स्तर ऊपर उठेगा। एनसीआर में बढ़ती आबादी का जिक्त्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुरूग्राम एनसीआर क्षेत्र में आता है और एनसीआर में लगातार जनसंख्या बढ़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App