वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे में रहाणे क्यों नहीं? सौरव गांगुली ने ट्वीट कर सेलेक्टर्स पर उठाए सवाल

By: Jul 24th, 2019 11:54 am

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठाए हैं. सौरव गांगुली ने बुधवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में अजिंक्य रहाणे को नहीं शामिल किए जाने पर उन्हें हैरानी हुई. पूर्व कप्तान ने साथ ही सेलेक्टर्स को एक सलाह भी दी है. बता दें कि वेस्टइंडीज़ दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान ने लिखा कि समय आ गया है कि चयनकर्ता लय और विश्वास के लिए खिलाड़ियों को हर फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल करें. गांगुली ने ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ खिलाड़ी हर फॉर्मेट खेल रहे हैं. यह सभी को खुश करने के बारे में नहीं है, बल्कि जो देश के लिए सबसे अच्छा करें उनके लिए है. गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम में उपकप्तान हैं, लेकिन वनडे-टी20 में टीम में नहीं हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App