वोडाफोन आइडिया के शेयर धड़ाम, 27% की गिरावट

By: Jul 29th, 2019 5:39 pm

NBTचालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए घाटे के कारण सोमवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली के कारण कंपनी का शेयर दिनभर के कारोबार के दौरान 29.2% की गिरावट के साथ 6.55 रुपये के रेकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। बीएसई पर वोडाफोन आइडिया का शेयर 27.03% की गिरावट के साथ 6.75 रुपये पर बंद हुआ।

31 अगस्त, 2018 को हुआ था विलय 
वोडाफोन समूह की भारतीय इकाई का आइडिया सेल्यूलर के साथ विलय 31 अगस्त, 2018 को पूरा हुआ था, इसलिए जून तिमाही में कंपनी को हुए घाटे की तुलना पिछले वर्ष की समान तिमाही के आंकड़ों के साथ नहीं की जा सकती। देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद भारती एयरटेल तथा वोडाफोन आइडिया जैसी दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां टैरिफ वॉर में उलझी हुई हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App