शिमला से कंट्रोल की जाएंगी गाडि़यां

By: Jul 21st, 2019 12:15 am

शिमला  – प्रदेश में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के नजरिए से अब सरकार गंभीरता से कदम उठाने की तैयारी में है। सड़कों पर चल रहे वाहनों पर नजर रखने के लिए कमांड इन कंट्रोल सेंटर स्थापित करने की सोची गई है, जो कि शिमला में होगा। इस सेंटर से वाहनों की कंट्रोलिंग हो सकेगी। जानकारी के अनुसार इस तरह का प्रोपेजल तैयार किया जा रहा है, जिसकी पुष्टि प्रधान सचिव परिवहन जेसी शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि साल दर साल राज्य में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए जयराम सरकार ने यह फैसला लिया है। भले ही सड़क में पुलिस कर्मी भी मौजूद न हो, मगर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की स्थिति में सेंटर को जानकारी मिलेगी। साथ ही किसी भी क्षेत्र में संभावित प्राकृतिक आपदा की स्थिति में वाहनों को कैसे रेगुलेट करना है, इसे लेकर भी सेंटर से वाहन चालकों को निर्देश दिए जाएंगे। प्रदेश में 16 लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हैं। इनमें आठ लाख 37 हजार से अधिक दोपहिया वाहनों के अलावा पौने पांच लाख के करीब कार, करीब 22 हजार बसें व एक लाख 63 हजार के करीब माल ढोने वाले वाहन हैं। सड़क हादसों के आंकड़ों पर गौर करें तो औसतन हर साल यह संख्या तीन हजार के करीब है। हादसों में एक हजार से अधिक लोग हर साल काल का ग्रास बनते हैं। वाहनों के साथ-साथ लगातार बढ़ रहे हादसों की संख्या को देखते हुए सरकार ने कमांड सेंटर खोलने का फैसला लिया। सेंटर खुलने के बाद शिमला स्थित इसके मुख्यालय से सड़क पर दौड़ रहे वाहनों पर नजर रखी जाएगी। वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर सेंटर की निगरानी में होगा। सेंटर से कमांड मिलने के बाद नियमों की अवेहलना कर वाहन चलाने वालों को पुलिस अथवा परिवहन विभाग के कर्मचारी पकड़ सकते हैं। ओवर स्पीड के साथ साथ प्राकृतिक आपदा प्रभावित संभावित क्षेत्रों में चल रहे वाहनों को सेंटर से आपदा की स्थिति में निर्देश मिलेंगे। तमाम कवायद का मकसद हादसों पर नकेल कसना है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गमगीन

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सैनिक साहिल कुमार की शहादत पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App