शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, उतार-चढ़ाव जारी

By: Jul 23rd, 2019 11:07 am

नरम घरेलू संकेतों के बीच विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूट गया और 38 हजार अंक से नीचे आ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 103.50 अंक यानी 0.27 प्रतिशत टूटकर 37,927.63 अंक पर चल रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 28.50 अंक की गिरावट के साथ 11,317.70 अंक पर चल रहा था। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 305.88 अंक तथा निफ्टी 82.10 अंक की गिरावट में रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक और एचडीएफसी बैंक का शेयर सर्वाधिक 2.47 प्रतिशत तक की गिरावट में रहा। इनके अलावा बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.56 प्रतिशत तक की गिरावट रही। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर 1.75 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,916.91 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 1,829.90 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। कारोबार के दौरान एशियाई बाजार तेजी में चल रहे थे। सोमवार को वाल स्ट्रीट भी बढ़त के साथ बंद हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App