श्रीआनंदपुर साहिब को संवारने की तैयारी

By: Jul 15th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़—संसदीय क्षेत्र श्रीआनंदपुर साहिब धार्मिक, ऐतिहासिक और साहसिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस उद्देश्य के लिए चंडीगढ़ में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह, पंजाब सरकार में पर्यटन, सांस्कृति और तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और स्थानीय सांसद मनीष तिवारी सहित कई सीनियर अधिकारी उपस्थित थे । इस संबंधी जानकारी देते हुए सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र श्रीआनंदपुर साहिब को खालसा की जन्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पवित्र स्थान चमकौर साहिब, जहां दो बड़े साहिबजादों ने सशक्त मुगल सेना से लड़ते हुये अपना जीवन कुर्बान कर दिया, भी इसी संसदीय क्षेत्र में पड़ता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह का पैतृक स्थान खटकड़ कलां, जिला नवांशहर भी इसी संसदीय क्षेत्र में आता है। तिवाड़ी ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से पहले से ही एक धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित कर रही है, जिसके द्वारा अमृतसर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब और अन्य पवित्र और ऐतिहासिक स्थानों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की बैठक यह सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गई थी कि काम में तेजी लाई जाए और राज्य या केंद्र सरकारों के स्तर पर जो कुछ भी काम किया जाना है।  उन्होंने  कहा कि रोपड़ में धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन के अलावा वाटर स्पोर्टस की बहुत क्षमता है और उन्होंने पहले ही विशेषज्ञों से सलाह लेकर संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App