सड़क नाले में तबदील, फैक्टरी व मॉल में घुसा पानी

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

बीबीएन—औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला में गुरुवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। हालात ये रहे कि बद्दी में जहां बालद नदी उफान पर रही वहीं सड़के भी तालाब में तबदील हो गई। झाड़माजरी में बस स्टैंड से बीबीएनडीए मार्ग पर एक फार्मा उद्योग के निकट विभागों की लापरवाही के चलते सड़क ने रूप धारण कर लिया। मजे की बात है कि वहां पर पुलिया होने के बावजूद भी थोड़ी सी बारिश होने पर पानी पुली के बजाय पानी सड़क में आता है। इसकी कोई विभाग जिम्मेदार नहीं लेता सभी संबंधित मुंह मोड़ लेते है मौका भी विभाग देख चुके है। यह सिलसिला पिछले दो वर्षों से चल आ रहा है। मलबा सड़क पर आने से टूटनी शुरू हो चुकी है और पानी सड़क के साथ साथ कालोनियों में घुस जाता है। विभाग की इस बेरुखी का नतीजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बद्दी बरोटीवाला मार्ग पर टोल बैरियर के पास सड़क तालाब का रूप धारण कर लेती है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया यहां पर नालियां बंद हो जाती है। नव बर माह में सरकार द्वारा इंवेस्टर मीट के चलते 15 अक्तूबर तक सड़कों को चका चक करने के लिए आदेश भी दे रखे है। लेकिन कोई विभाग इस बात को लेकर चिंतित नही है। लोगों ने उपायुक्त सोलन से मांग की है कि इन सड़कों की तरफ जल्द ध्यान दिया जाए। इस बारे जब बीबीएनडीए के डिप्टी सी ई ओ सुधीर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला ध्यान में आ गया है शीघ्र ही हल कर दिया जाएगा।।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App