सरकार हफ्ते में दे जवाब

By: Jul 5th, 2019 12:15 am

रिकांगपिओ से गायब छात्र पर हाई कोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण

शिमला – हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रिकांगपिओ से रहस्यमय  परिस्थितियों में गुम हुए छात्र को ढूंढने से जुड़ी जनहित याचिका में प्रदेश सरकार से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमनियन व न्यायाधीश अनूप चिटकारा की खंडपीठ ने छात्र के पिता द्वारा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखे पत्र पर संज्ञान लेते हुए उपरोक्त आदेश पारित किए हैं। पत्र में लिखें तथ्यों के अनुसार छात्र रवि कुमार वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रिकांगपिओ में प्लस वन कक्षा का छात्र था, जोकि 11 मार्च 2018 से रहस्यमय स्थितियों में गुम हो गया था। 12 मार्च 2018 को पुलिस स्टेशन रिकांगपिओ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी, परंतु आज तक इस बाबत छात्र को ढूंढने में पुलिस विभाग ने कोई भी उपयुक्त कदम नहीं उठाया है। पुलिस को जरूरी तथ्य बताने के बावजूद आज तक छात्र को नहीं ढूंढा गया। छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। प्रार्थी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसके बच्चे को ढूंढने के लिए कारगर कदम उठाया जाए एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App