सराजी व्यंजनों से महका जंजैहली

By: Jul 6th, 2019 12:10 am

जंजैहली में टूरिज्म फेस्टिवल शुरू, ट्रैवल एजेंट मीट एंड फेम ट्रिप के साथ हुआ उत्सव का आगाज

थुनाग—सराजघाटी के जंजैहली में मनाए जाने वाले जंजैहली टूरिज्म फेस्टिवल का प्रथम चरण का आगाज शुक्रवार को ट्रैवल एजेंट मीट एंड फेम ट्रिप के साथ हुआ। यह फेस्टिवल उपमंडल स्तरीय प्रशासन तथा हिमाचल टूरिज्म के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस टूरिज्म फेस्टिवल में देश भर से लगभग 28 ट्रैवल एजेंट्स जो देश भर की विभिन्न टूरिज्म संस्थओं से संबंधित हैं, जैसे टिफ्टी, अबन होर्डिज, भोपाल, लार्ड कृष्णा टूर एंड ट्रेवल, हॉलीडेज जॉन, स्टे इंडिया, रीजेंसी टूरज दिल्ली, वेदस्थल स्टे, शा-ए-जैसलमेर इत्यादि भाग ले रहे हैं। सभी को उमंडलाधिकारी नागरिक थुनाग सुरेंद्र मोहन तथा गण मान्य लोगों द्वारा समानित किया गया तथा स्थानीय पकवानों जैसे सिड्डू, चिह्लड़े व कचौरी इत्यादि परोस कर सराजी व्यंजनों से रू-ब-रू करवाया। साथ ही सराज की धाम का भी आयोजन किया गया, सराज क्षेत्र के विषय में बोलते हुए शैलेंद्र शर्मा, विदुशी, अमित ने कहा कि यह क्षेत्र निश्चित रूप से प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज है और सब से महत्त्वपूर्ण आकर्षण ये है कि पूरे क्षेत्र में 12 महीने हरियाली रहती है। पूरा वर्ष पतझड़ नहीं नजर आता। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से जंजैहली क्षेत्र को विश्व पर्यटन के पटल पर लाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि  पर्यटक आम पर्यटन क्षेत्रों से ऊब चुके हैं और वे परंपरागत पर्यटक स्थलों से हट कर अनछुए पर्यटन नगरों को तरजीह दे रहे हैं  वे आसपास के स्थलों का भी भर्मण कर  नई संभावनाओं को तलाशेंगे। 11 से 14 जुलाई तक फेस्टिवल का मुख्य चरण होगा। वही, जंजैहली टूरिज्म फेस्टिवल का समापन 14 जुलाई को होगा। समापन पर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App