सर्वर डाउन… पोस्ट आफिस के काम ठप

By: Jul 5th, 2019 12:10 am

दौलतपुर चौक—नगर पंचायत दौलतपुर चौक के मुख्य डाकघर में 15-20 गांवों के सैकड़ों लोग हर रोज अपनी जरूरी कामों के लिए पोस्ट आफिस आते हैं, परंतु पिछले 10-12 दिन से सर्वर डाउन होने के चलते लोगों को मात्र निराशा ही हाथ लग रही है। स्थानीय लोगों वीर बहादुर, मनजीत राणा, राकेश कुमार, सतीश कुमार, अनिता देवी, किरण बाला इत्यादि ने बताया कि 25 जून से सर्वर डाउन होने की वजह से उनके काम नहीं हो रहे है और न पोस्ट आफिस में पैसे जमा हो रहे, न ही निकल रहे। इसके अलावा अन्य वित्तीय कार्यों में भी दिक्कत आ रही है। इस वजह से उन्हें बार-बार पोस्ट आफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। एक तरफ उनका समय बर्बाद हो रहा है, साथ ही उन्हें मानसिक एवं आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अगर यही हाल रहा तो बचत खाताधारकों को मजबूरन उक्त डाकघर से मुंह मोड़ना पडे़गा। उन्होंने डाक विभाग के आला अधिकारियों से मांग की है कि सर्वर जल्दी ठीक किया जाए, ताकि भीषण गर्मी में लोगो को बार-बार डाक घर न आना पडे़। उधर, पोस्ट आफिस दौलतपुर चौक की इंचार्ज मंजु रानी एवं क्लर्क मनीष कुमार से इस बाबत जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सर्वर डाउन होने से वित्तीय कार्यों में दिक्कत आ रही है। इस बाबत उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App