साई प्रणीत की दूसरे दौर में एंट्री

By: Jul 24th, 2019 12:04 am

जापान ओपन में 42 मिनट में केंतो निशिमोतो को दी मात

टोक्यो —भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत जापान ओपन पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गए, जिन्होंने सीधे गेमों में केंतो निशिमोतो को हराया। गैर वरीय प्रणीत ने जापानी प्रतिद्वंद्वी को 42 मिनट में 21-17, 21-13 से मात दी। अब बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपर 750 टूर्नमेंट के दूसरे दौर में उनका सामना जापान के कांता सुनेयामा से होगा। मिक्स्ड डबल्स में सात्विक साईराज रांकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने पहले दौर में जर्मनी के मर्विन सेइडेल और लिंडा एफलेर को 21-14, 21-19 से मात दी। पुरुष युगल में मनु अत्री और सुमीत बी रेड्डी पहले दौर में मलयेशिया के गोह जे फेइ और नूर इजुद्दीन से 12-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गए। शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत अपने अभियान का आगाज क्रमशः महिला और पुरुष एकल में बुधवार को करेंगे। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु का मुकाबला चीन की युए हान से होगा, जबकि श्रीकांत हमवतन एचएस प्रणॉय से भिड़ेंगे। लंदन ओलंपिक मेडलिस्ट सायना नेहवाल ने अंतिम समय में इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App