सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में नहीं होगी वृद्धि : नीतीश

By: Jul 23rd, 2019 5:15 pm

पटना  – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। विधान परिषद में कांग्रेस के मदन मोहन झा और प्रेम चंद्र मिश्रा के ध्यानाकर्षण सूचना का समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह के जवाब के बाद मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि राज्य स्तर पर वृद्धजन पेंशन योजना चलाई जा रही है। इसमें प्रति माह 400 रुपये देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बिहार पिछड़ा राज्य है इसके बावजूद वह लोगों की कुछ न कुछ सहायता करना चाहता हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्ग के 60 वर्ष की आयु वाले वैसे सभी लोगों को वृद्धजन पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, जो किसी और पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं। इस योजना को इस वर्ष मार्च से ही शुरू होना था लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने से देरी हुई है। इस माह से इसे लागू कर दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App