साहित्यकार गुलेरी के व्यक्तित्व पर लेखकों की परिचर्चा

By: Jul 8th, 2019 12:01 am

चंबा। साहित्यकार पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी की जयंती पर भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा भूरी सिंह संग्रहालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान डा. सुशील कुमार फुल्ल ने साहित्यकार गुलेरी के बहुआयामी व्यक्तित्व पर विषय पत्र पढ़ा। सभागार में उपस्थित करीब 20 लेखकों ने परिचर्चा में भाग लिया। इनमें डा. गौतम व्यथित, अशोक दर्द, अरुण डोगरा रितु, विद्या नंद सरैक, बलवंत, रतन चंद, टीसी सावन तथा शब्बीर तरन्नुम प्रमुख रहे। भाषा एवं संस्कृति विभाग की कार्यकारी सहायक निदेशक अलका कैंथला ने बताया कि विभाग का सदैव प्रयास रहा है कि महान विभूतियों के दिवस, जयंती हर्षोल्लास से प्रदेश में मनाए जाएं। इस अवसर पर पदमश्री विजय शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, श्याम सुंदर, सेरोजना व शैशव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App