सील्ड रोड पर रहे पैनी नजर

By: Jul 20th, 2019 12:07 am

शिमला में उपायुक्त अमित कश्यप ने जारी किए निर्देश, अधिकारियों से ली मीटिंग

शिमला –उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना में शिमला में वायु व ध्वनि प्रदूषण में सुधार लाने बारे संबद्ध विभागीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। अमित कश्यप ने कहा कि पुलिस विभाग शिमला में सील्ड तथा प्रतिबंधित सड़कों में वाहनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखे तथा इन मार्गों पर बिना परमिट के वाहनों की आवाजाही को सख्ती से प्रतिबंधित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे पुलिस द्वारा जब्त की गई जिन गाडि़यों की विभागीय कार्यवाही पूरी हो गई हैं उन्हें जल्द से जल्द नीलाम किया जाए तथा शेष बेकार वाहनों को अन्यत्र स्थान पर जल्द स्थानांतरित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शिमला में निजी भूमि मालिकों के 135 स्थान अस्थायी पार्किंग स्थल हेतू चिन्हित किए गए है ताकि सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहनों को पार्किंग सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार ही कार्टरोड, सर्कुलर, प्रतिबंधित, सील्ड, शिमला कीे अन्य सम्पर्क सड़कों पर येलो लाईन लगाने के लिए अधिसूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर गाड़ी खड़ी करने के पश्चात अन्य दो वाहन आसानी से निकल सकें केवल उन्हीं स्थानों पर पार्किंग सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने संकट मोचन मंदिर जाने वाली सड़क पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को ऑकलैंड स्कूल से लक्कड़ बाजार, आईजीएमसी तथा शिमला की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिएए ताकि इन स्थानों पर पैदल चलने वालों, एम्बुलैस तथा अन्य वाहनों की सुगमता से आवाजाही हो सके। उन्होंने बताया कि शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली कच्ची घाटी स्थित डेंटिंग पेंटिंग की वर्कशॉपों को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर जल्द स्थानांतरित किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल नरेश ठाकुर, उपमंडलाधिकारी शिमला नीरज चांदलाए शिमला ग्रामीण नीरज गुप्ता तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App