सुखधार खेल स्टेडियम को पांच लाख

By: Jul 3rd, 2019 12:06 am

छिंज मेले के दौरान आयोजित जनसभा में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने किया ऐलान

तीसा -विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा है कि चुराह क्षेत्र को विकास के दृष्टिगत मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। हंसराज ने कहा कि इस क्षेत्र में पिछले छह वर्ष के दौरान सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल और गुणात्मक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रही है। इसके दृष्टिगत सैकड़ों योजनाओं कार्यान्वित की गई। 70 से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया। वह मंगलवार को सुखधार में आयोजित छिंज मेले के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि युवाओं की प्राथमिक भूमिका है कि वे कल के बेहतर नागरिक बनने के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल प्राप्त करके वो कार्य करने चाहिए, जिसकी देश की आर्थिकी को आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की संपूर्ण सफलता युवाओं पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि युवाओं में राष्ट्र को परिवर्तित कर बेहतर बनाने की शक्ति है। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने सुखधार में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए पांच लाख, स्टेज के निर्माण हेतु दो लाख रुपए तथा बच्चों के लिए विभिन्न खेल उपकरणों हेतु पचास हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। इस मौके पर परशुराम अवार्डी जगदीश कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, मुनयान खान, मेला कमेटी अध्यक्ष ज्ञान शर्मा, पंचायती राज संगठन के प्रतिनिधि, प्रधान ग्राम पंचायत पंजेई के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App