सेंटर की नौकरी में ई-विंग्ज के छात्र आगे

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—ई-विंग्ज अकादमी चांमुडा धर्मशाला के छात्रों का अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में कमाल देखने को मिल रहा है। लगातार अपने छात्रों को सफलता की नई उड़ान करवाने वाले ई-विंग्ज ने अब केंद्रीय परीक्षाओं में भी बड़ी कामयाबी हासिल की है। इससे अकादमी व छात्रों ने प्रदेश सहित जिला कांगड़ा का नाम देश भर में रोशन किया है।  ई-विंग्ज अकादमी चांमुडा धर्मशाला के विनय कुमार पुत्र सुरेश कुमार पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारी व चंपा देवी सेंटर हैड टीचर के बेटे ने सेंटर वेयरहाउस सुपरिंडेंटेंड की परीक्षा पास कर ली है। इसके अलावा बैजनाथ निवासी प्रतिभा पुत्री राजेश राणा असिस्टेंट होर्टिक्लचर डिवेलपमेंट आफिसर बैजनाथ ब्लॉक व माता ममता राणा स्वास्थ्य विभाग पपरोला में सेवाएं प्रदान कर रही की बेटी ने फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया की परीक्षा पास की है। ई-विग्ंज के छात्र विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं को पास करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी काफी आगे चल रहे हैं। इसी कड़ी में रजत चौधरी पुत्र राजकुमार बरसोला और मालती देवी बरसोला के बेटे ने मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 55-60 किलोग्राम भार वर्ग कैटेगरी में विजेता बने हैं। कांगड़ा के गबरू रजत चौधरी ने लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना नाम अर्जित किया है। उधर, ई-विंग्ज अकादमी चांमुडा धर्मशाला के डायरेक्टर गुलशन वर्मा ने बताया कि अकादमी में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जिसमें नवोदय, एनबीएस, एसएसआर, एक्स एंड वाय एंड ट्री, एसआई व पुलिस सहित अन्य सभी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। साथ ही केंद्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों की विशेष कक्षाएं चलाई जा रही है, जिससे हिमाचल के छात्र देश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। गुलशन वर्मा ने बताया कि जल्द ही प्रतियोगी परीक्षाओं से कट चुके जिला चंबा में भी सेंटर शुरू किया जाएगा, जिसमें छात्रों को बाहरी राज्यों में पढ़ाई करने जाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App