सैलानियों को लाने मुंबई जाएंगे कारोबारी

By: Jul 25th, 2019 12:01 am

 धर्मशाला के होटल व्यावसायियों ने पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बनाई योजना

धर्मशाला – पर्यटक नगरी मकलोडगंज व धर्मशाला के कारोबारी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मुंबई जाएंगे। बता दें कि केंद्र सरकार के लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में पर्यटन कारोबार को मजबूत करने व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कारोबारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए कारोबारियों को एमएसएमई के तहत निजी पर्यटक इकाई का पंजीकरण करना आवश्यक होगा। इसके बाद उन्हें पंजीकरण संख्या मिल जाएगी।  इसके लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट उद्योग आधार डॉट जीओवीटी डॉट इन पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। धर्मशाला  होटल एवं  रेस्टोरेंट  एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि छह फरवरी से नौ फरवरी, 2020 को मुंबई में होटल कारोबारियों के लिए मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के पर्यटक व इस कारोबार से जुड़े एजेंट भाग लेंगे। इसके अलावा सात से 10 सितंबर, 2020 को अहमदाबाद में देश-विदेश के एजेंट टूरिस्ट ट्रेड फेयर में शिरकत करने आ रहे हैं, जहां पर धर्मशाला से भी एसोसिएशन के सदस्य भाग लेने जाएंगे।  इससे हिमाचल में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। गौर हो कि पिछले पर्यटक सीजन में पर्यटन कारोबार में भारी कमी रही है। इसके चलते पर्यटन कारोबार का भविष्य सुधारने व आने वाले सीजन के लिए अभी से एसोसिएशन तैयारी में जुट गई है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में हो रहे अंतरराष्ट्रीय कारोबारियों की मीट में विशेष भूमिका निभाने के लिए एसोसिएशन तैयार है, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटन आधारित कारोबार हिमाचल में शुरू हो सके। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता दिनेश कपूर ने बताया कि इस ट्रेड फेयर में करीब 20 सदस्य भाग लेंगे। प्रत्येक सदस्य को 45 हजार रुपए इस दौरान दिया जाएगा। इसमें होम-स्टे से लेकर तीन सितारा होटल तक के लोग अपनी अपनी प्रेजेंटेशन देकर पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। इस फेयर में हिमाचल व उत्तराखंड के होटल कारोबारियों को विशेष बूथ मिलेगा, जिसमें ये सदस्य अपने-अपने स्टाल लगा सकते हैं। उन्होंने बताया के पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार इसी तरह की अन्य कई योजनाएं लेकर आ रही है, जिन पर काम चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App