सोना 600 रुपये टूटा, चांदी 48 रुपये फिसली

By: Jul 9th, 2019 3:47 pm

 वैश्विक स्तर पर कीमती धातुआें में रही गिरारवट के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये फिसलकर 34870 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया और चांदी 48 रुपये उतरकर 38900 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। सरकार ने बजट में सोने तथा बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। इससे शनिवार को सोने में 1300 रुपये की जबरदस्त तेजी आयी थी। चाँदी में भी बढोतरी दर्ज की गयी थी। विदेशों में मंगलवार को पीली धातु में गिरावट दर्ज की गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 0.51 प्रतिशत उतरकर 1,388.60 डॉलर प्रति आैंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 0.78 प्रतिशत लुढ़ककर 1386.20 डॉलर प्रति अौंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.26 प्रतिशत उतरकर 14.99 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App