सौर ऊर्जा में भेल बीएचईएल का एसजेवीएन से करार

By: Jul 10th, 2019 12:03 am

शिमला -सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने भारत में सौर विद्युत परियोजनाओं के विकासार्थ बीएचईएल (भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका मकसद टैरिफ व्यवहार्यता अंतर निधि पोषण आधारित प्रतिस्पर्धी बिडिंग प्रक्रिया के जरिए व्यावसायिक सौर विद्युत परियोजनाओं को संयुक्त रूप से लगाने के लिए दोनों पक्षों के बीच एक करीबी रणनीतिक भागीदारी कायम करना है। समझौता ज्ञापन के अनुसार, एसजेवीएन द्वारा विकसित की जाने वाली परियोजनाओं के लिए बीएचईएल एक इंजीनियरिंग, प्रापण, निर्माण तथा परियोजना प्रबंधन संविदाकार होगा। इसके अलावा बीएचईएल परियोजना चालू होने के बाद प्रचालन एवं अनुरक्षण सेवाएं भी प्रदान करेगा। इस समझौता ज्ञापन पर एसजेवीएन लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (बीडी एंड एमएस) संजय उप्पल तथा बीएचईएल के महाप्रबंधक (आरईडब्ल्यूबी) टीके बागची ने बीएचईएल के निदेशक (आईएसएंडपी) एस बालकृष्णन की गरिमामयी उपस्थिति में नई दिल्ली में दस्तखत किए। एसजेवीएन लिमिटेड ने सौर एवं पवन सहित कुल 2015.2 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ पांच परियोजनाओं को कमीशन किया है। कंपनी वर्तमान में भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र तथा गुजरात के अलावा पड़ोसी देशों यथा नेपाल और भूटान में विद्युत परियोजनाएं कार्यान्वित कर रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App