स्वयं सहायता समूह स्वारघाट को जल्द आउटलेट की सौगात 

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—डीआरडीए बिलासपुर स्वयं सहायता समूहों को अब स्वारघाट में आउटलेट की सौगात देगा। व्यास प्योर फेडरेशन के बैनर तले इस आउटलेट को लांच किया जा रहा है। इसमें महिलाओं द्वारा तैयार किए गए तमाम खाद्य व दूसरी वस्तुएं बेची जाएंगी। मौजूदा समय में बरठीं और घुमारवीं में डीआरडीए महिलाओं को दो आउटलेटस की सौगात दे चुका है। इसके अलावा कंदरौर आउटलेट को विभाग अपग्रेड करने जा रहा है। बता दें कि इन आउटलेट्स में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे अचार, चटनी, मुरब्बा, हल्दी, बडि़यां, स्वेटर, जैकेट, कलीरें, लकड़ी के डिब्बे, की-रिंग, टोकरियां, गिफ्ट हैंपर, घरेलू सजावटी सामग्री इत्यादि प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ उनकी आजीविका को बढ़ाने के लिए भी डीआरडीए विभाग कार्य कर रहा है। आउटलेटस की ब्रांडिग के लिए रणनीति भी बनाई जा रही। महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स को आमजन तक पहंुचाने के लिए डीआरडीए बिलासपुर स्वयं सहायता समूहों को ब्लॉक स्तर पर आउटलेट मुहैया करवाने पर कार्य कर रहा है। डीआरडीए बिलासपुर के डिप्टी डायरेक्टर संजीत सिंह ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ उनकी अजीविका को बढ़ाने के लिए विभाग कार्य कर रहा है। बरठीं व घुमारवीं के बाद अब विभाग स्वारघाट में नया आउटलेट खोलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाएं घर बैठे या दुकान खोलकर कर इस कार्य को शुरू कर कर सकती हैं। इसके साथ ही महिलाओं की आय के साधनों को बढ़ाने के लिए विभाग कुछ क्षेत्रों में महिलाओं को लेखन कला की ट्रेनिंग भी दिलाई गई है। ट्रेनिंग प्राप्त करने वाली महिलाएं अच्छी आजीविका कमा रही हैं। बहरहाल, महिलाएं इस ट्रेनिंग प्राप्त कर साइन बोर्ड, सिटीजन इन्फार्मेशन बोर्ड व दीवारों आदि पर लेखन कर अच्छी खासी कमाई कर सकेंगी। वहीं, सोलर लाइट्स की रिपेयर सीखना उनकी आय को अधिक बढ़ा सकता है। गांव से लेकर शहर तक हर तरह की लाइट्स को ठीक करने की विभाग उन्हें विशेष ट्रेनिंग देगा। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर के सभी महिला स्वयं सहायता समूह व्यास प्योर जिला फेडरेशन द्वारा पंजीकृत भी हो चुके हैं। इन्हें व्यवसाय शुरू करने के लिए एफएसएसआई का सर्टिफिकेट व पैन नंबर भी मिल चुका है। घुमारवीं व बरठीं में व्यास प्योर के नाम से आउटलेट भी संचालित है। इन आउटलेट्स में महिलाओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं जैसे अचार, चटनी, मुरब्बा व पर्दे आदि को बेचा जा रहा है। विभाग की मानें तो जल्द इस तरह के आउटलेट्स हर ब्लॉक में खोले जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App