हमीरपुर के 150 स्कूलों को नोटिस

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—इंस्पायर मानक अवार्ड योजना मंे स्कूल रुचि नहीं दिखा रहे हैं। अभी तक 150 स्कूल आवेदन से पिछड़ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से नोटिस जारी किए हैं। संबंधित स्कूलों को 25 जुलाई से पहले आवेदन करना होगा, नहीं तो प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा जाएगा, ताकि आगामी कार्रवाई संबंधित स्कूलों पर की जा सके। बता दंे कि इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के लिए ऑनलाइन नामिनेशन साइट पहली अप्रैल से खोली गई है।          तीन माह के उपरांत भी जिला के 300 स्कूलों ने ही अभी तक आवेदन किया है। इसमें 228 सरकारी स्कूल और 72 प्राइवेट स्कूलों ने ही इंस्पायर मानक योजना में रुचि दिखाई है। हमीरपुर जिला में सीनियर सेकेंडरी 95, राजकीय उच्च पाठशाला 65 और राजकीय मिडल स्कूल 118 हैं, जबकि प्राइवेट स्कूलों की संख्या 172 है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को आवेदन करने का आखिरी चांस 25 जुलाई तक दिया है। अगर फिर भी कोई स्कूल इसके बाद भी आवेदन नहीं करता है, तो विभाग द्वारा संबंधित स्कूलों की एफिलिऐशन रद्द करने की डिमांड शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी, क्योंकि आवेदन करने की तिथि को पहले ही तीन बार बढ़ाया जा चुका है। अब स्कूलों को और टाइम नहीं दिया जाएगा। गौर रहे कि इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत छठीं से बारहवीं छात्रों की नामिनेशन ऑनलाइन करनी होती है। इसके तहत छात्रों के विचारों को मॉडल बनाने हेतु चयन करके ऑनलाइन करना था, ताकि छात्रों की सोच को विकसित करके उनकी रुचि को विज्ञान में बढ़ाया जा सके। इसके तहत प्रत्येक छात्र को दस हजार रुपए मॉडल बनाने हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग की ओर से ग्रांट मिलती है। इस स्कीम के तहत मिलियन लोगों की मिलियन सोच को स्क्रीन करके अच्छे व इनोवेटिव आईईबी को पहचान करके राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जोड़ना है। क्योंकि इंस्पायर मानक योजना से छात्रों की सोच को वैज्ञानिक तकनीक उपलब्ध करवाई जाती है। छात्रों में इनोवेशन की भावना जागृत होती है। इससे उनमें रिसर्च की रुचि बढ़ती है। यही रुचि तथा उनका विज्ञानिक दृष्टिकोण उनको वैज्ञानिक बनने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह प्रतियोगिता तीन स्तर पर होती है। पहली प्रतियोगिता जिला स्तर पर, दूसरी प्रतियोगिता राज्य स्तर पर एवं तीसरी प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर करवाई जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App