हमीरपुर में 25 लाख के बाउचर गायब

By: Jul 3rd, 2019 12:01 am

ऑडिट के दौरान सामने आई अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही

हमीरपुर –  क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर से 25 लाख के बाउचर गायब हो गए हैं। अस्पताल के ऑडिट में यह बड़ा खुलासा हुआ है।  अस्पताल में पहुंची ऑडिट टीम को सिर्फ 25 लाख की कैशबुक ही मिली, लेकिन बाउचर नहीं। अब अस्पताल प्रबंधन दिन-रात गायब हुए बाउचर्ज ढूंढने में लगा हुआ है। हालांकि अभी तक भी गायब बाउचर्ज का पता नहीं चल पा रहा। लाखों रुपए के बाउचर फाइलों में होने की बात कही जा रही है। ये फाइलें आखिर हैं कहां, इन्हें ढूंढने के प्रयास में प्रबंधन जुटा हुआ है। इस रिकार्ड को ढूंढने के लिए कर्मचारियों को कहा गया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 के बाद से पहली बार कुछ समय पहले क्षेत्रीय अस्पताल का ऑडिट किया गया। इस ऑडिट में 25 लाख के बाउचर्ज गायब पाए गए हैं। बाउचर गायब होने की बात सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन के होश उड़े हुए हैं। अब लगातार खोए हुए बाउचर्ज को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि पहले अस्पताल के कैश काउंटर पर मैन्युल ढंग से टेस्ट के रुपए जमा किए जाते थे। मरीजों के पैसे से ही अस्पताल प्रबंधन अन्य व्यवस्थाएं करता है। एक्स-रे की फिल्म से लेकर अन्य सामान की खरीददारी मरीजों के ही पैसे से होती है। सूत्रों की माने तो 2014 के बाद से कई क्लर्क चेंज हुए हैं। इनके पास ही अकाउंट का पूरा हिसाब रहता था। बाउचर्ज का रिकार्ड भी इनके पास ही था। कुछ समय पहले क्षेत्रीय अस्पताल से सीएमओ ऑफिस बदला गया है। अदला-बदली के इस दौर में ही बाउचर्ज के गुम होने की बातें सामने आई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App