हरिद्वार में आठ दिन बंद रहेंगे स्कूल-कालेज

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

हरिद्वार – कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के प्रशासन ने स्कूल और कालेज आठ दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है। आदेश के अनुसार, 23 से 30 जुलाई तक हरिद्वार के स्कूल-कालेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के मद्देनजर यह फैसला लिया है। कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों को भी आवागमन के लिए बंद रखने की संभावना है। प्रशासन का कहना है कि यह बच्चों की सुरक्षा और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी रुपेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थान-स्कूल, कालेज, संस्कृत स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को 23 से 30 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। बता दें कि भगवान शिव के भक्त हर साल सावन महीने में कावड़ यात्रा निकालते हैं। इस दौरान पवित्र गंगाजल लेने के लिए कांवडि़ये उत्तराखंड के हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री व बिहार के सुलतानगंज जाएंगे। बता दें कि सावन महीना शुरू हो चुका है और भोले के भक्त  उन्हें जलाभिषेक करवाने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी कांवडि़यों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App