हलाहं स्कूल में स्वयंसेवियों ने बनाई एनएसएस वाटिका

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

शिलाई—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाहं में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत रोजाना की तरह सुबह प्रभात फेरी से हुई। प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट वर्क के दौरान स्वयंसेवियों ने विद्यालय में एनएसएस वाटिका बनाने का कार्य किया तथा एक समूह ने विद्यालय के किनारे इकट्ठा हुए कूड़े को उठाकर गड्ढे में दबा दिया। शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा रोजाना कार्यक्रम अधिकारी के सहयोग के लिए दिन-रात विद्यालय में ही डेरा डाले हैं तथा छात्राओं की देखरेख के लिए  राजकीय माध्यमिक विद्यालय लौजा की अध्यापक  श्यामा देवी को नियुक्त किया गया है। तीसरे दिन के बौद्धिक सत्र के रिसोर्स पर्सन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरवा जुनेली के प्रधानाचार्य  केदार सिंह सूर्यवंशी रहे। विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी रामभज शर्मा, स्टाफ के सदस्यों तथा शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवकों ने प्रधानाचार्य केदार सूर्यवंशी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। तीसरे दिन के रिसोर्स पर्सन ने स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व विकास राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवकों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रत्येक दिन रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्यातिथि ग्राम पंचायत हलाहं के उपप्रधान केदार सिंह शर्मा रहे। इस अवसर पर धर्मपाल शर्मा, देवराज शर्मा,चतर शर्मा, कपिल सरस्वती, श्यामा देवी, पंचराम शर्मा, दौलत राम शर्मा व सभी स्वयंसेवी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App