हाथी-ऊंट की सवारी संग ‘मेहंदी दा गाना’

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

नगरोटा बगवां—पूर्व मंत्री जीएस बाली के जन्मदिन के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी नगरोटा बगवां में बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले की तैयारी को लेकर सोमवार को बाल मेला कमेटी ने नगरोटा बगवां में एक मीटिंग की,  जिसमें मुख्य तौर पर पूर्व मंत्री जीएस बाली भी पहुंचे। मीटिंग में बाल मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटियों का गठन किया गया । सभी लोगों की जिम्मेदारियां सुनिश्चत की गई । इस बार मेले में बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ कई नामी कलाकार भी आ रहे हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए हाथी और ऊंट भी इस साल आएंगे। इस बार बाल मेले में पंजाबी गायक दिलेर मेहंदी अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। दिलेर मेहंदी के अलावा देश-विदेश के कुछ ओर नामचीन कलाकार नगरोटा बगवां के बाल मेले में अपना जलवा बिखेरेंगे। वहीं,  26 जुलाई को स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मेले में लोगों की सुविधा के लिए 26 जुलाई को फ्री मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। इस मेडिकल कैंप में दिल्ली के बेहतरीन डाक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे। मेडिकल कैंप में हार्ट, नैफरों, किडनी, लीवर, मेडिसिन, ईको, गायनी और हड्डियों के स्पेशलिस्ट डाक्टर फ्री में लोगों का इलाज करेंगे। वहीं,  नजर से संबंधित मरीजों का चैकअप कर उन्हें फ्री में चश्मे भी बांटे जाएंगे। इसके अलावा नेत्रहीन लोगों को स्पेशल मशीनें भी दी जाएंगी, जिन लोगों को को सुनने में दिक्कत होती है उन्हें मशीन दी जाएगी। वहीं, रसोई में उपयोग होने वाली वस्तु को जांचने के लिए विशेष डिवाइज भी दी जाएगी ।  मोतिया बिंद का भी फ्री में आपरेशन किया जाएगा। मेले में लोगों के खान-पान भी फ्री में उपल्बध होगी। मेला कमेटी के सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर फ्री मेडिकल कैंप का लाभ उठाएं।

पर्यावरण बचाने को रोपे जाएंगे 25 हजार फलदार पौधे

पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए लोगों को 25 हजार फलदार पौधे बांटे जाएंगे। इन पौधों को लेने के लिए 26 जुलाई को रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और 27 को लोगों में बांटे जाएंगे। लोग इन पौधों को अपनी सुविधा अनुसार अपने घरों में भी लगा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App