हिमोत्कर्ष गर्ल्ज कालेज की छात्राओं ने लगाई प्रदर्शनी

By: Jul 20th, 2019 12:07 am

कोटला खुर्द में फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं ने तैयार की एक से बढ़कर एक पोशाकें, स्टाफ सदस्यों ने थपथपाई होनहारों की पीठ

ऊना -एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं द्वारा तैयार की गई विभिन्न प्रकार की पोशाकों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसकी अगवाई इंस्ट्रक्टर नेहा रानी ने की। छात्राओं द्वारा सिलाई-कढ़ाई, पेंटिंग-स्प्रे पेंटिंग और टाई एंड डाई किए हुए विभिन्न परिधानों की प्रदर्शनी लगाई। इसकी कालेज प्राचार्य डा. किशोर कुमार सहित कालेज स्टाफ सदस्यों द्वारा जमकर सराहना की गई। कालेज प्राचार्य डा. किशोर कुमार ने बताया कि कालेज में छात्राओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाने के लिए व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइनिंग, बेसिक कम्प्यूटर विषयों में हॉबी कोर्स भी शुरू किए गए हैं। इनमें दाखिला प्रक्रिया जारी है। इच्छुक छात्राएं कालेज में पहुंचकर 30 जुलाई तक दाखिला ले सकती हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी छात्रा को दाखिला नहीं मिल पाएगा। प्राचार्य डा. किशोर कुमार ने बताया कि ब्यूटीशन हॉबी कोर्स के तहत तीन, छह माह तथा एक वर्ष के कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया चली हुई है। इसमें कालेज छात्राओं के लिए 300 रुपए तथा बाहरी छात्राओं के लिए 600 रुपए प्रतिमाह फीस लगेगी। इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग हॉबी कोर्स के लिए भी एडमिशन जारी है। इसमें कालेज छात्राओं को 200 रुपए प्रतिमाह तथा बाहरी छात्राओं को 500 रुपए प्रतिमाह फीस में यह कोर्स करवाया जाएगा। कालेज में स्थापित आईटी डिजिटल लैब में कालेज छात्राओं को मात्र 100 रुपए प्रतिमाह कम्प्यूटर के बेसिक्स स्किल का कोर्स करवाया जाएगा ताकि वह कम्प्यूटर के संचालन में पूरी तरह से निपुण बन सकें। उन्होंने बताया कि प्रवेश पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश विश्वविद्यालय ने अंडर-ग्रेजुएट कक्षाओं में भी छात्राएं 20 जुलाई तक दाखिला ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय जिला ऊना का एकमात्र महिला कालेज है। इसमें छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। वहीं, उन्हें संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने का वातावरण भी कालेज में उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कालेज में छात्राओं की प्रतिभा विकास के अलावा कम्युनिकेशन स्किलस को सुधारने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाते है। इसके अलावा छात्राओं को खेल गतिविधियों में भी बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं उपलब्ध है। कालेज में छात्राओं के सर्वागींण विकास के लिए बैडमिंटन, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, वालीवाल खेलों का भी विशेष प्रावधान किया गया है। वहीं, कालेज में म्यूजिक विषय में भी बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App