हैजा पर लोगों को करें जागरूक

By: Jul 9th, 2019 12:01 am

पंचकूला -उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली पीलिया और हैजा जैसी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिना ढकी मिठाइयां, मीट, केक, बिस्कुट, भूने हुए अनाज, कटी व अधिक पक्की हुई सब्जियां व फल की बिक्री व भंडारण न हो। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को निर्देश दें कि ऐसी वस्तुओं को ढककर रखें और ताजा सामान ही बेचे। उपायुक्त ने कहा कि वर्षा व गर्मी के दिनों में बिना ढके खाने के पदार्थों और स्वच्छता का ध्यान रखें बिना तैयार किए गए खाद्य व पेय पदार्थों के प्रयोग से पीलिया व डायरिया इत्यादि बीमारियों फैलने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी बीमारियों को नियंत्रित रखने के लिए बर्फ की कुल्फी व झटपट, बर्फ  के गोले, स्वच्छता का ध्यान रखें बिना बनाए गए शरबत, नींबू पानी और बिना प्रमाणित पानी से बर्फ  तैयार करने जैसे विषयों पर निरंतर नजर रखने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नगर निगम के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर ऐसे सामान का निरीक्षण करें। ऐसे सामान की गुणवत्ता में खामियां पाए जाने पर उसे जब्त अथवा नष्ट किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल स्त्रोंतों के जल की भी जांच करें और यदि पानी की गुणवत्ता में कोई कमी है तो संबंधित विभाग को उसकी जानकारी दें। उन्होंने पेयजल की क्लोरीनेशन के भी निर्देश दिए। डा बलकार सिंह ने कहा कि जिला के सभी सरपंचए संस्थानों के प्रमुख व ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि उनके क्षेत्र में डायरिया या पीलिया इत्यादि के मामलों की जानकारी आती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का सूचित करें। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे वर्षा के दिनों में खाने व पेयजल पदार्थों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें, ताकि ऐसी बीमारियों से सुरक्षित रहा जा सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, जो निरंतर जनता के संपर्क में रहते है, को निर्देश दिए कि वे लोगों को खाने-पीने के सामान में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App