हॉलैंड के आर्जेन रॉबेन ने लिया संन्यास

By: Jul 5th, 2019 4:45 pm

हॉलैंड के स्टार विंगर 35 साल के आर्जेन रॉबेन ने फुटबाल से संन्यास ले लिया है जिसके साथ उनके दो दशकों के सुनहरे करियर पर विराम लग गया है।अपने निजी बयान में रॉबने ने कहा कि वह बहुत मुश्किल से यह फैसला कर रहे हैं। उन्होंने लिखा,“ निश्चित ही यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था। मैं अब खुद को रोकने जा रहा हूं, लेकिन यह करना सही है।”रॉबेन ने जर्मन चैंपियन बायर्न म्युनिख की ओर से 10 वर्षाें तक फुटबाल खेला, उनका क्लब के साथ 30 जून को करार समाप्त हो गया है। रॉबेन के फुटबाल करियर की शुरूआत वर्ष 2000 में एफसी ग्रोनिनगेन की अोर से हुई। इसके बाद वह पीएसवी आइंडहोवेन, चेल्सी, रियाल मैड्रिड और फिर बायर्न म्युनिख के लिये खेले।डच फुटबालर ने हॉलैंड के लिये अपने करियर में 96 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और इनमें 37 गोल दागे। वह वर्ष 2010 विश्वकप फाइनल में टीम का हिस्सा रहे जबकि 2014 विश्वकप में उनकी टीम तीसरे नंबर पर रही थी। उन्होंने चेल्सी में जोस मोरिन्हो के मार्गदर्शन में दो प्रीमियर लीग खिताब वर्ष 2005 और 2006 में जीते जबकि रियाल मैड्रिड के लिये ला लीगा विजेता बने।हालांकि बायर्न म्युनिख में बिताये अपने समय के लिये उन्हें अधिक याद किया जाएगा। उन्होंने अपने क्लब को आठ बुंडेलस्लीगा खिताब जीतने में अहम योगदान दिया। पांच जर्मन कप और 2013 चैंपियंस लीग खिताब में भी वह क्लब का हिस्सा रहे और म्युनिख की ओर से 309 मैचों में 144 गोल उनके खाते में हैं।रॉबेन पहले ही अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने हॉलैंड के 2018 विश्वकप के लिये क्वालीफाई करने से चूकने पर ही टीम को अलविदा कह दिया था। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App