125 परिवारों को बांटे गैस कनेक्शन

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

गगरेट —विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुरू की गई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना प्रदेश सरकार की लोकप्रिय योजना साबित हुई है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में हुआ रिकार्ड मतदान है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश पर सबसे ज्यादा राज करने वाली कांग्रेस सरकारों को कभी महिलाओं की ये समस्या नजर नहीं आई। विधायक राजेश ठाकुर मंगलवार को अंदौरा गांव में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। इस योजना के तहत 125 पात्र परिवारों को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन वितरित किए गए। विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनेगा जहां सभी परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन होगा। इससे पेड़ों के अंधाधुंध कटान पर भी रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि जब से जयराम ठाकुर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से जन हितैषी योजनाओं से जनता का कल्याण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृिहणी सुविधा योजना के तहत ही अब तक हजारों परिवारों को लाभांवित किया जा चुका है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान उमावती, खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राजेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति शर्मा, अश्विनी बब्लू सहित कई गणमान्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App