175 यात्रियों से भरी हिमालयन क्वीन का इंजन हांफा

By: Jul 14th, 2019 12:02 am

कालका-शिमला रेल-वे ट्रैक पर बीच रास्ते फेल हो गई पावर

सोलन —विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 175 यात्रियों से भरी हिमालयन क्वीन का इंजन हांफ गया। इससे लगभग चार घंटे तक यात्रियों को परेशान होना पड़ा है और रिफिल इंजन के आने पर ट्रेन लगभग 5ः20 बजे शिमला की ओर रवाना की गई। जानकारी के अनुसार कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर शनिवार दोपहर लगभग दो बजे अप शिवालिक एक्सप्रेस 52455 का इंजन की पावर फेल हो गया। इस कारण ट्रेन को लगभग पांच घंटे तक धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। यात्रियों को चार घंटे तक यहां रुकने से उनके सब्र का बरंध भी टूट पड़ा और इस दौरान रेलवे अधिकारियों के साथ नोंक-झोंक भी हो गई। गौर हो कि कालका-शिमलक विश्व धरोहर पर पहले भी कई बार इंजन हांफे हैं। इस कारण पर्यटकों सहित लोगों को परेशान होना पड़ा है। शनिवार को कालका से शिमला जा रही हिमालयन क्वीन लगभग दो बजे जैसे ही धर्मपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो इंजन की पावर फेल हो गई। वहीं, रेलवे अधिकारी ने बताया कि हिमालयन क्वीन के इंजन के पावर फेल होने से रोकना पड़ा है। ट्रेन को लगभग 5ः20 पर धर्मपुर से शिमला  के लिए रवाना किया गया।

चार घंटे एक ही स्टेशन पर इंतज़ार

हिमालयन क्वीन में सफर कर रहे सरोज जैन, मनीषा, बिमला, सरीता जैन, अजय व सुनिल जैन ने कहा कि वह 25वीं सालगिराह मनाने शिमला जा रहे थे। इस दौरान कालका-शिमला रेल ट्रैक पर हिमालयन क्वीन में एक महीना पहले प्रथम श्रेणी की बुकिंग करवाकर सफर कर रहे थे कि अचानक रेल का इंजन खराब हो गया, जिसके कारण चार घंटे तक एक ही स्टेशन पर रुकना पड़ा। इससे आनंदमय सफर मुश्किलों में तबदील हो गया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App