19 मोबाइल बैकिंग वैनों को हरी झंडी

By: Jul 7th, 2019 12:01 am

यमुनानगर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हरियाणा के सीएम ने किया रवाना

चंडीगढ़ –हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सहकारी आंदोलन ने देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। हरियाणा में लगभग 28 हजार सहकारी समितियां हैं, जो 50 लाख सदस्यों को सीधे तौर पर तथा लगभग प्रदेश की पूरी आबादी को किसी न किसी रूप में मदद कर रही हैं। मनोहर लाल यमुनानगर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस समारोह-2019 में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल तथा केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर कार्यक्रम के सह अध्यक्ष रहे। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 19 मोबाइल बैकिंग वैनों को झंडी दिखाकर रवाना किया, जो प्रदेश में ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर ही बैकिंग से संबंधित सेवाएं प्रदान करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने वीटा दूध एवं दुग्ध उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए ई-कामर्स वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। ‘उम्दा कार्य के लिए सहकारिताएं’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस समारोह के अवसर पर प्रदेशभर से आए सहकारी समितियों के सदस्यों, किसानों व श्रमिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 75 प्रतिशत वर्ग सहकारिता से जुड़ा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App