36 हजार की ओर लपका सोना

By: Jul 29th, 2019 12:05 am

बीते हफ्ते पीली धातु 100 रुपए सस्ती, चांदी की कीमतें 300 रुपए बढ़ीं

नई दिल्ली -वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही घट-बढ़ के बीच बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 35770 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। चांदी 300 रुपए की साप्ताहिक उछाल लेकर 42000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। बजट में सोने तथा अन्य बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद मोदी सरकार के कार्यकाल में पहली बार सोना 35 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच कर बीते सप्ताह 36 हजार की ओर लपका था, लेकिन 36 हजारी नहीं बन पाया। विदेशों में गत सप्ताह सोने-चांदी में घट-बढ़ रही। लंदन एवं न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार वहां सोना हाजिर करीब 10 डालर की साप्ताहिक गिरावट लेकर 1417.95 डालर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा करीब आठ डालर उतरकर सप्ताहांत पर कारोबार समाप्त होते समय 1417.50 डालर प्रतिशत औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.05 डालर चढ़कर 16.42 डालर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में बीते सप्ताह सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ 35770 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतना ही उतर कर सप्ताहांत में 35600 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए चढ़कर 27500 रुपए पर बिकी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App