50 लेखक करेंगे कालका ट्रैक पर यात्रा

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

शिमला —हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच 21 जुलाई 2019 रविवार को तारादेवी से समरहिल रेलवे ट्रैक पर पैदल यात्रा का आयोजन कर रहा है, जिसमें पचास लेखक भाग लेंगे। लेखक 21 जुलाई 2019 को 9 बजे सुबह तारादेवी रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होंगे जहां से समरहिल रेलवे स्टेशन के लिए पैदल यात्रा शुरू होगी। रास्ते में सफाई अभियान के साथ-साथ जंगल की खाली जगह पर बीज तथा पौधारोपण भी किया जाएगा। यह यात्रा कालका-शिमला रेलवे के संयुक्त संयोजन में होगी, जिसे सभी लेखक आपसी अंशदान से आयोजित करेंगे। यह जानकारी लेखक एवं हिमालय मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने दी। उन्हांेने बताया कि तारादेवी के उपरांत लेखकों का पहला पड़ाव जतोग रेलवे स्टेशन होगा और उसके बाद समरहिल रेलवे स्टेशन पर न केवल पौधारोपण किया जाएगा बल्कि एक साहित्य गोष्ठी भी होगी, जिसमें पर्यावरण जागरूकता पर संवाद और कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। मंच के अध्यक्ष ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य बाहर व भीतर के प्रति अपने साथ-साथ आमजन को जागरूक करना भी है और आपसी स्नेहभाव व भाईचारे को भी बचाये रखना है। उन्हांेने कहा कि इस यात्रा में स्कूलों और कालेजों के छात्रों सहित युवा और वरिष्ठतम पीढ़ी के लेखक व बुद्धिजीवी शामिल हो रहे हैं जो शिमला के इतिहास में शायद पहला अपनी तरह का अनूठा आयोजन है। यात्रा के मंच के मुताबिक संयोजन में समरहिल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक संजय गेर का विशेष सहयोग बताया जा रहा है। अध्यक्ष का कहना है कि लेखक सदस्यों की सूची कोई अंतिम सूची नहीं है इस यात्रा में हम शिमला निवासियों की भागीदारी का भी आह्वान करते हैं। शामिल होने वाले सदस्य लेखकों में सुदर्शन वशिष्ट, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय, बद्रीसिंह भाटिया, डा. कुलराजीव पंत, प्रो मीनाक्षी एफ  पॉल, सतीश रत्न, आत्मा रंजन, डॉ अनिता शर्मा, आनंद प्रकाश शर्मा, डा ॅविद्या निधि, दिनेश शर्मा, सीता राम शर्मा, दीप्ति सारस्वत, अश्विनी कुमार, मोनिका छट्टू डा. मधु शर्मा, नरेश दयोग, राजीव राय, शांति स्वरूप शर्मा, एसआर हरनोट, वंदना राणा, सुमन धनंजय, यादव चंद, गोपाल झिलटा, डॉ र्रोशन लाल जिंगटा, डॉ सुनीला शर्मा, डॉ अनुराग विजय वर्गीय, अनुराधा कश्यप, अनिल शर्मा, विचलित अजय, आँचल भंडारी, यादव कुमार शर्मा, राहुल प्रेमी, कुमारी सबीना जहां, रीना, पिंकू, ब्रिजेश शर्मा, नितीश, निशांत कंवर,, शिवांगी, तमन्ना, अंजलि शर्मा, शिवानी शर्मा, निकिता शर्मा मौजूद होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App