50 हेक्टेयर में रोपे जाएंगे 55 हजार पौधे

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

भरमौर -प्रदेश में पांच दिनों तक चलने वाले पौधा रोपण अभियान के तहत भरमौर वनमंडल में 50 हेक्टेयर भूमि में 55 हजार पौधे लगाने लक्ष्य रखा गया है। शनिवार को उपमंडल भरमौर के विभिन्न हिस्सों में स्कूली बच्चों, वन विभाग व अन्यों के सहयोग से पौधों रोपित करने का अभियान शुरू हो गया। लिहाजा 20 से लेकर अब 24 जुलाई तक वनमंडल भरमौर में भी यह अभियान जारी रहेगा। शनिवार को वनमंडल के तहत सियंूर, पूलन, भरमौर, साडली, सिलपडी, घटोर, स्वाई, सुटकर, डिप, बजोल और त्रेहटा रेंज के तहत विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए। वहीं त्रेहटा वनपरिक्षेत्र के तहत इस आयोजन के बहाने एक बूटा मेरी बेटी के नाम अभियान का आगाज हुआ। जिसको लेकर आमजन को भी पौधा रोपण के प्रति जागरूक किया गया। आरओ भरमौर रामलोक ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार से पूरे वनमंडल में अभियान की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि भरमौर वनमंडल के तहत 50 हेक्टेयर भूमि पर 55 हजार पौधे विभिन्न प्रजातियों के रौपे जाएंगे।  उधर, वन विभाग ने पांच दिन तक चलने वाले इस अभियान में आमजन से भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App