अब पढि़ए किसी के भी व्हाट्सऐप मैसेज

By: Jul 26th, 2019 12:06 am

पॉप्युलर मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सऐप पर फेक न्यूज और भड़काऊ मैसेज पर लगाम लगाने के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है। मद्रास हाई कोर्ट ने आईआईटी मद्रास के एक प्रोफेसर वी कामाकोटि से मदद मांगी है और कहा है कि व्हाट्सऐप मैसेज को कैसे ट्रेस किया जा सकता है, इसपर वह एक तकनीकी रिपोर्ट दें। प्रोफेसर कामाकोटि पिछले साल दायर की गईं दो याचिकाओं से जुड़े मामले में कोर्ट की मदद कर रहे हैं, जिनमें आधार डेटाबेस को सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से ऑथेंटिकेशन के लिए लिंक करने की बात कही गई है। व्हाट्सऐप से जुड़ा यह केस प्लेटफार्म पर मैसेज ट्रेस करने में सरकार की मदद कर सकता है, क्योंकि मैसेजिंग प्लेटफार्म ऐसी कोई ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी सरकार को देने से इनकार करता रहा है। व्हाट्सऐप का दावा है कि यूजर्स के मेसेज प्लेटफार्म पर एनक्रिप्टेड होने के चलते उन्हें ट्रेस नहीं किया जा सकता। ऐसे में ओरिजनल मैसेज किसने भेजा है, इसका पता भी नहीं लगाया जा सकता। हालांकि, कामाकोटि का कहना है कि व्हाट्सऐप पर मेसेज ट्रेस किए जा सकते हैं। प्रोफेसर का कहना है कि तकनीकी रूप से संभव है कि किसी व्हाट्सऐप मैसेज में ऑरिजनल आइडेंटिटी टैग लगाया जाए।

ऑरिजनल टैग से ट्रेस होगा संदेश

प्रोफेसर ने मद्रास हाई कोर्ट से कहा है कि व्हाट्सऐप मैसेजेस पर ओरिजनल आइडेंटीफिकेशन टैग बिना इसके एनक्रिप्शन को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए लगाया जा सकता है। उन्होंने कोर्ट की डिवीजन बेंच से कहा कि यह तभी संभव है जब व्हाट्सऐप अपने प्रोडक्ट डिजाइन में कुछ बदलाव करे और कोई भी मैसेज फॉरवर्ड होने की स्थिति में ओरिजनेटर का नंबर भी शामिल हो। प्रोफेसर का कहना है कि इसके लिए व्हाट्सऐप को किसी भी स्तर पर यूजर्स के मैसेज पढ़ने की जरूरत नहीं होगी। व्हाट्सऐप यूजर्स के मेसेज ट्रेस करने को प्रिवेसी के उल्लंघन के तौर पर देखता है और प्रोफेसर का सुझाव प्रिवेसी का पूरा ध्यान रखता है।

भारत है व्हाट्सऐप की सबसे बड़ी मार्केट

वी कामाकोटि ने कहा कि व्हाट्सऐप प्रिवेसी-सेंटर्ड संगठन होने का दावा नहीं कर सकता क्योंकि प्लेटफार्म पर बिना सहमति लिए यूजर्स किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। केस से जुड़ी बाकी पार्टीज में फेसबुक, गूगल, ट्विटर और यूनियन के अलावा तमिलनाडु सरकार भी शामिल है। बता दें, व्हाट्सऐप भारत में सबसे अधिक ज्यादा यूज करने वाली सोशल मीडिया साइट है जिसको करीब 30 करोड़ से ज्यादा लोग यूज करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App