अंडर-14 में सनियो दीदग स्कूल सर्वश्रेष्ठ

By: Aug 9th, 2019 12:15 am

राजगढ़ -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागू में आयोजित राजगढ़ जोन की छात्रा वर्ग की अंडर-14 खंड स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन हो गया, जिसमें सनियो दीदग स्कूल को ऑल राउंड बेस्ट स्कूल चुना गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनियो दीदग के प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में खेल प्रतियोगिताओं के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में वॉलीबाल का खिताब कोटला मांगन स्कूल के नाम रहा। शावगा दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो में धरोटी ने पहला व ठौड़ निवाड़ ने दूसरा स्थान हासिल किया। कब्बड्डी में भनोग ने बाजी मारी, जबकि छोगटाली दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में सनौरा विजेता व छोगटाली उप-विजेता रहा। योगा में धनेश्वर स्कूल प्रथम स्थान पर और सनियो दीदग द्वितीय स्थान पर रहा। शतरंज में मेजबान फागू नेहरपाब को हराकर प्रथम स्थान पर रहा। एथेलेटिक्स की शील्ड पर सनियों दीदग स्कूल ने बाजी मारी। 100 व 200 मीटर दौड़ में सनियो दीदग स्कूल की छात्रा अवांशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में इसी स्कूल की अंकिता ने, जबकि 200 मीटर में भनोग की अकांक्षा ने दूसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर में हाब्बन स्कूल की मुस्कान ने प्रथम व भनोग की आकांक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में लेऊ-कुफ्फर की नेहा ने पहला व देवठी मझगांव की शालू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में कोटला बांगी स्कूल की प्रतिष्ठा व भनोग की सुषमा क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में छोगटाली की  तानिया प्रथम, जबकि सनियो दीदग की ईताश द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद में सनियो दीदग की  अंकिता ने पहला व इसी स्कूल की अवांशिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में सनियो दीदग स्कूल की अवांशिका ने पहला स्थान पाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नाटक में सनियो दीदग स्कूल ने प्रथम व लेऊ-कुफ्फर ने द्वितीय स्थान, लोक नृत्य में देवठी मझगांव ने पहला व राजगढ़ ने दूसरा, समूह गान में एसवीएन ने प्रथम व सनियो दीदग ने द्वितीय, भाषण प्रतियोगिता में धरोटी की  छात्रा वैशाली ने प्रथम व दुधम मतियाना की सुहानी वर्मा ने द्वितीय, एकल गान में राजगढ़ की तमन्ना प्रथम व देवठी मझगांव की आकृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App