अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में साइंस से सच की खोज

By: Aug 2nd, 2019 12:14 am

चंबा—पहाड़ी जिला चंबा के धरोहर मैदान में चल रहे अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले में साइंस से सॉल्व हो रहे कई तरह के केस को लेकर लोग जानकारी हासिल कर रहे हैं। रीजनल फोरेंसिक साइंस लैब धर्मशाला (आरएफएसएल) के वैज्ञानिक लोगों को विभिन्न तरह की मर्डर मिस्ट्री, सही सैंपल के साथ उचित प्रशिक्षण करने को लेकर जानकारी प्रदान कर रहे हैं। विभिन्न तरह के अनसुलझे केस को साइंस के माध्यम से सॉल्व करने में रीजनल फोरेंसिक लैब महत्त्त्वपूर्ण गवाह बन रहा है।  चंबा की खुबसूरत वादियों में होने वाले अंतराष्ट्रीय स्तर के मेले में पहुंचे देश-विदेश के लोग लैब की ओर से सॉल्ब किए गए के स के साथ उनके द्वारा जुटाए जा रहे साक्ष्यों को जानने के लिए आरएफएसएल प्रदर्शनी में पहुंच रहे हैं। वर्ष 2012 में शुरू हुए आरएफएसएल धर्मशाला 2014 से मिंजर मेले में लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से लैब के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही तंबाकू एवं विभिन्न तरह के ड्र्रग के इस्तेमाल से युवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव के साथ साइबर क्राइम को लेकर जानकारी प्रदान की जा रही है। आरएफएसएल विभिन्न तरह के उलझे हुए केस को सुलझा कर न्याय प्रणाली में भी अपनी अहम भूमिका आ कर रही है। साइंस से सॉल्ब हुए अनसुलझे केस को सॉल्ब होने की तस्वीरें अपराधियों के लिए सबक और साइंस क्षेत्र मंे आगे बढ़ने वाले युवाआंे के लिए मार्गदर्शक बन रही है।  टेक्नोलोजी के दौर में हर रोज बढ़ रहे साइंस के दायरे से उक्त क्षेत्र में युवाआंे की डिमांड भी बढ़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App