अंबाला में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

By: Aug 12th, 2019 12:02 am

अंबाला – अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए रविवार सुबह प्रातः 05ः00 बजे से प्रातः 07ः00 बजे तक निरीक्षक सीआईए-वन प्रबंधक थाना अंबाला शहर, सदर अंबाला,  बलदेव नगर, सभी चैंकी प्रभारियों व एक रिजर्व पुलिस लाइन अंबाला की संयुक्त टीमों द्वारा डेहा कालोनी अंबाला शहर व उसके आसपास के क्षेत्र में सदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान लगभग 35 मोटरसाइकिल/एक्टिवा जो बिना नंबर व सदिग्ध पाई गई, उनको कब्जे पुलिस में लिया गया। इस मौके पर 25 व्यक्तियों के पर्चे काटे गए और इसके साथ-साथ 12 बोतल, 100 पव्वे मार्का माल्टा अवैध देसी शराब भी बरामद की गई। यह सर्च अभियान इससे पहले अंबाला छावनी के क्षेत्र में भी चलाया गया था और आगे भी जारी रहेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंबाला अभिषेक जोरवाल ने कहा कि  यह सर्च अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर अकुंश लगाना है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी सदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि उसके विरुद्ध समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App